ब्लैकमेलर ने धमकी देकर चार हजार रुपए ऐंठे:शिवपुरी में युवक-युवती की तस्वीरें एडिट कर वायरल:पीड़ित ने पुलिस से मदद मांगी

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी: खबर शिवपुरी में शुक्रवार को सोशल मीडिया पर फोटो एडिट कर वायरल करने का मामला सामने आया है। श्योपुर जिले के ओछापुरा निवासी छोटू जंगम ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है। उन्होंने एक अज्ञात व्यक्ति पर उनके और एक युवती के फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने, धमकी देने और पैसे वसूलने का आरोप लगाया है। छोटू का कहना है कि फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उनकी छवि खराब की जा रही है।

छोटू जंगम ने पुलिस को बताया कि अज्ञात आरोपी ने उनके और एक युवती के फोटो को एडिट कर इंस्टाग्राम पर अश्लील रूप में अपलोड किया है। आरोपी उन्हें मोबाइल नंबर से कॉल कर धमकी दे रहा है कि यदि पैसे नहीं दिए गए, तो वह और भी अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।

पीड़ित छोटू ने डरकर आरोपी को ऑनलाइन 4,000 रुपए भी भेज दिए। हालांकि, इसके बाद भी धमकियों का सिलसिला जारी रहा और अश्लील एडिटेड फोटो अपलोड किए जाते रहे। इस घटना से युवक और युवती दोनों तनाव में हैं। छोटू ने बताया कि शिवपुरी में उनकी बहन की ससुराल होने के कारण उनका यहां आना-जाना लगा रहता है। उन्हें पिछले दो महीनों से लगातार धमकाया जा रहा है।

छोटू ने बताया कि उन्होंने पहले भी इस संबंध में शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने शिवपुरी एसपी से साइबर सेल की मदद से आरोपी का पता लगाकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)