सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा वन परिक्षेत्र में मंगलवार को वन विभाग ने लगभग 80 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया, जिस पर कई वर्षों से अवैध खेती की जा रही थी।
यह कार्रवाई वन परिक्षेत्र अधिकारी माधव सिंह सिकरवार के नेतृत्व में की गई। इसमें परिक्षेत्र सहायक सतीश मौर्य (मगरोनी), कमल किशोर शर्मा (नरवर), नंदन रैकवार (बम्हारी) सहित अन्य वनकर्मी और हल्का पटवारी ने सहयोग किया।
अतिक्रमण विरोधी अभियान बीट सीहोर के कक्ष क्रमांक RF 468 और RF 469 में चलाया गया, जहां लंबे समय से अवैध कब्जा था।
वन विभाग ने जिन लोगों की अवैध कब्जाई भूमि को मुक्त कराया, उनमें नरेंद्र पिता सहोदर सिंह गुर्जर (34 बीघा), लखन सिंह पिता पीतम सिंह गुर्जर (10 बीघा), मेघ सिंह पिता अंगद सिंह गुर्जर (8 बीघा), रामनिवास पिता सालिक राम गुर्जर (10 बीघा), बंटी पुत्र पहाड़ सिंह गुर्जर (8 बीघा), और पुरन पिता दौलत सिंह गुर्जर (5 बीघा) शामिल हैं। ये सभी ग्राम दतला, तहसील नरवर के निवासी हैं।
कार्रवाई के दौरान वन अमला हथियारबंद बल और जेसीबी मशीनों के साथ मौके पर पहुंचा। समतल की गई जमीन पर गड्ढे खुदवाकर उसे पुनः वन क्षेत्र के रूप में तैयार किया गया। वन विभाग ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त भूमि पर जल्द ही बीजारोपण और वृक्षारोपण किया जाएगा, ताकि क्षेत्र को फिर से घना जंगल बनाया जा सके।