सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी शहर के ठकुरपुरा स्थित आदिमजाति कल्याण विभाग के सीनियर बॉयज हॉस्टल में अव्यवस्थाओं को लेकर छात्रों ने शिकायत की है। मंगलवार को करीब 15 छात्र जिला कार्यालय पहुंचे और भोजन की खराब गुणवत्ता, सफाई की कमी, रात में अंधेरा रहने तथा कर्मचारियों की लापरवाही जैसी समस्याओं से अवगत कराया।
छात्रों ने अपने आवेदन में बताया कि सुबह मिलने वाली दाल बेहद पतली और बेस्वाद होती है, जिसमें तेल-मसाले नहीं डाले जाते। नाश्ते में मिलने वाला पोहा भी फीका होता है। कई बार शाम का नाश्ता भी नहीं दिया जाता, जबकि यह मेन्यू का अनिवार्य हिस्सा है।
छात्रों ने हॉस्टल में साफ-सफाई की भारी कमी का आरोप लगाया। उनके अनुसार, छतों पर पानी भरा रहता है, पानी की टंकियां साफ नहीं होतीं, जिससे मच्छरों की समस्या बढ़ गई है। इसके अलावा, रात में रोशनी की व्यवस्था न होने से असुरक्षा का माहौल रहता है।
छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान अधीक्षक हॉस्टल में निवास नहीं करते, जिसके कारण व्यवस्थाओं पर उचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
शिकायत की जानकारी मिलते ही हॉस्टल के अधीक्षक शिव दयाल वर्मा भी विभागीय कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने छात्रों के आरोपों को गलत बताया और कहा कि यह शिकायत पूर्व अधीक्षक राजेश लोधी के भड़काने का परिणाम है।
वर्मा ने बताया कि दो माह पूर्व पदस्थापन होने के बावजूद उन्हें अब तक हॉस्टल का चार्ज नहीं मिला है। उन्होंने दावा किया कि बीते रविवार को राजेश लोधी हॉस्टल में पहुंचे थे और छात्रों को भड़काया था। वर्मा ने हॉस्टल में बेहतर भोजन, साफ-सफाई और रोशनी की व्यवस्था का आश्वासन दिया।
छात्रों की शिकायत और अधीक्षक के आरोपों के बाद विभाग अब दोनों पक्षों की बात सुनकर आगे की कार्रवाई करेगा।