पुरानी गल्ला मंडी में दुकानें लगीं:शिवपुरी में अस्थाई सब्जी मंडी चालूःस्थाई आवंटन एक महीने टला

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी शहर की पुरानी गल्ला मंडी में सोमवार सुबह से अस्थाई सब्जी मंडी का संचालन शुरू हो गया है। हालांकि, सब्जी विक्रेताओं के लिए स्थाई स्थान का आवंटन फिलहाल एक महीने के लिए टाल दिया गया है।

मंडी शुरू होने से पहले रविवार शाम से ही सब्जी विक्रेताओं में जगह को लेकर भारी अफरा-तफरी का माहौल रहा। देर शाम तक मंडी परिसर में दुकानदारों की भीड़ लगी रही और जगह के लिए लगातार जद्दोजहद होती रही। स्थिति को नियंत्रित करने में प्रशासन को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।

स्थाई जगह देने का दिया आश्वासन

प्रशासन पिछले कुछ दिनों से गांधी पार्क क्षेत्र के पास लगने वाली सब्जी मंडी को हटाकर पुरानी गल्ला मंडी में स्थानांतरित करने की तैयारी कर रहा था। प्रशासन ने दुकानदारों को नियमों के तहत स्थाई जगह उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया था और रविवार शाम इसकी सूची भी तैयार हो गई थी। लेकिन सूची तैयार होते ही मतभेद और पक्षपात के आरोप सामने आने लगे।

विवाद पर आवंटन की प्रक्रिया रोकी

विवाद बढ़ता देख प्रशासन ने फिलहाल स्थाई आवंटन की प्रक्रिया रोक दी है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अगले एक माह तक सभी सब्जी विक्रेता अस्थाई रूप से पुरानी गल्ला मंडी में ही अपनी दुकानें लगाएंगे।

प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि यदि कोई भी दुकानदार सड़क पर सब्जी की दुकान लगाता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अब अगले महीने होंगे आवंटन

अगले एक माह में प्रशासन लाइसेंसी सब्जी व्यापारियों की सूची तैयार करेगा और आवंटन की प्रक्रिया पूरी करेगा। विक्रेताओं को भी फिलहाल तय स्थान पर ही दुकानें लगाने की सलाह दी गई है, ताकि अव्यवस्था न फैले और सुचारू संचालन सुनिश्चित हो सके।

सोमवार सुबह अस्थाई तौर पर शुरू हुई इस नई सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में दुकानदार पहुंचे। खरीदारों की आवाजाही भी शुरू रही, जिससे मंडी में रौनक बनी रही। विक्रेताओं ने उम्मीद जताई कि प्रशासन जल्द ही निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से स्थाई आवंटन की प्रक्रिया पूरी करेगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)