सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी में सोमवार से नर्सरी मैदान में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद् भागवत कथा शुरू हो गई है। वह रविवार रात शिवपुरी पहुंचे। इसी बीच, पिछोर में प्रस्तावित 'संविधान बचाओ सभा' को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।
यह सभा दलित पिछड़ा समाज संगठन, आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी और ओबीसी महासभा के तत्वावधान में 24 नवंबर को पिछोर बस स्टैंड पर आयोजित होनी थी। प्रशासन ने इस कार्यक्रम के लिए 19 नवंबर को अनुमति जारी की थी।
अनुमति देने का पत्र
पहले अनुमति दे दी फिर रद्द की
हालांकि, रविवार को पिछोर के एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से इस अनुमति को रद्द कर दिया। पुलिस थाना पिछोर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 24 नवंबर को पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध नहीं है और अन्य कार्यक्रमों में ड्यूटी लगने के कारण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की जा सकती।
इस आयोजन में दामोदर यादव भी शामिल होने वाले थे, जो पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अपने बयानों के कारण लगातार सुर्खियों में रहे हैं। हाल ही में निकाली गई उनकी धार्मिक पदयात्रा का भी यादव ने जोरदार विरोध किया था।
दामोदर यादव ने प्रशासन पर लगाए आरोप
अनुमति निरस्त होने पर दामोदर यादव ने एक वीडियो जारी कर प्रशासन पर जानबूझकर कार्यक्रम रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पहले अनुमति दी गई, फिर पुलिस बल का बहाना बनाकर इसे रद्द कर दिया गया, जो नियम विरुद्ध है। यादव ने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की आवभगत में लगा है और इस मामले को हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने की बात कही।