शिवपुरी पुलिस ने ड्राइवर पर केस दर्ज किया,चलती बस से गिरकर हुई थी युवक की मौतःड्राइवर ने नहीं रोकी थी बस

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र में मझेरा हाईवे NH27 पर 22 अक्टूबर की रात सड़क किनारे मिली लाश की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक युवक हंस ट्रेवल्स की बस से गिरा था और हादसे के बाद बस चालक ने बस रोकने के बजाय उसे भगा लिया। देहात थाना पुलिस ने बस चालक को आरोपी बनाकर बीएनएस की धारा 106(1) में मामला दर्ज किया है।

घटना वाली रात डायल-112 को सूचना मिली कि मझेरा पुलिया के पास हाईवे किनारे युवक का शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर जाकर शव की पहचान रामकुमार भारती (31) निवासी जिला सिद्धार्थनगर, यूपी के रूप में की। मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई।

पुणे से घर लौट रहा था

जांच अधिकारी प्रधान आरक्षक दीपचंद्र ने मृतक के परिजन, बस स्टाफ और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए। सभी ने बताया कि रामकुमार पुणे से अपने गांव लौट रहा था और हंस ट्रेवल्स की बस क्रमांक MP09-PA-0302 में सफर कर रहा था।

चलती बस से गिरा था युवक

बस के हेल्पर फिरोज अहमद और स्टाफ अजमत खलील ने बताया कि रामकुमार ने पेशाब के लिए बस रुकवाने कहा था। हेल्पर गेट खोलने ही वाला था कि चालक सरफुद्दीन चौधरी ने बस को तेज चलाते हुए अचानक ब्रेक लगाया। इसके कारण गेट के पास खड़ा रामकुमार सड़क पर गिर गया।

चश्मदीदों ने बताया ड्राइवर ने बस नहीं रोकी

हादसे की सूचना देने के बावजूद बस ड्राइवर ने बस नहीं रोकी और बस को झांसी की ओर भगा दिया।

जिला अस्पताल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत सिर में लगी गंभीर चोट को बताया गया। पूरी जांच में पाया गया कि हादसा बस चालक की तेज और लापरवाह ड्राइविंग के कारण हुआ। पुलिस ने चालक सरफुद्दीन चौधरी को आरोपी बनाकर बीएनएस की धारा 106 (1) में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)