सागर शर्मा शिवपुरी: खबर शिवपुरी जिले में हम भी अगर बच्चे होते, नाम हमारा होता डबलू बबलू, खाने को मिलते लड्डू, और दुनिया कहती हैप्पी बर्थडे टू यू। यह वह गीत था जिसमें बच्चों ने अपने सांस्कृतिक प्रस्तुतीकरण से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। दरअसल, शुक्रवार को बाल शिक्षा निकेतन हायर सेकंडरी स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
इसमें उपस्थित छात्रों को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी, रंजना चतुर्वेदी ने चिल्ड्रन डे की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद चिल्ड्रन डे सेलिब्रेट किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को पॉक्सो एक्ट, बच्चों के अधिकार, शिक्षा का अधिकार, साइबर क्राइम, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, यातायात नियम और ऑनलाइन व्यवहार के बारे में शिक्षित किया गया। छात्रों को उनके विधिक अधिकारों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। शिविर का व्यापक संदेश "हर बच्चे के लिए न्याय" के बारे में दिया गया। इस अवसर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय डायरेक्टर बिंदु छिब्बर, प्राचार्य पवन उपाध्याय एवं अन्य शिक्षक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।