सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में 9 नवंबर से 14 नवम्बर तक चलने वाले न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी संदर्भमें शुक्रवार को बाइक रैली का आयोजन एडीआर भवन शिवपुरी से कलेक्ट्रेट होते हुए राजेश्वरी रोड, गुरुद्वारा, माधव चौक से कोट रोड होकर एडीआर पर आकर समापन किया गया।
इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी रंजना चतुर्वेदी, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ विजय तिवारी, अभिभाषकगण, न्यायिक कर्मचारी, पुलिस विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे। बाइक रैली के माध्यम से विधिक जागरूकता का संदेश दिया गया।