धीरेंद्र शास्त्री के मंच से कहा-अन्यथा सनातनधर्मी अपनी ओर से कार्रवाई करेंगे:नरोत्तम मिश्रा बोले- सरकार IAS संतोष वर्मा पर एक्शन ले

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी के नर्सरी ग्राउंड में चल रही पंडित धीरेंद्र शास्त्री की बागेश्वर धाम कथा के मंच से पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि सनातन धर्म में भी संतोष वर्मा जैसे विकृत मानसिकता वाले लोग मौजूद हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे लोग ब्राह्मण की बेटी दान में लेने और बेटे से संबंध बनाने जैसी शर्मनाक और समाज को तोड़ने वाली बातें सार्वजनिक मंच से कहते हैं। इसे समाज में वैमनस्य और विद्वेष फैलाने का काम बताया गया।

मिश्रा ने चेतावनी दी कि यह मामला केवल टिप्पणी का नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे अधिकारी पर सख्त कार्रवाई करे, अन्यथा सनातनधर्मी अपनी ओर से कार्रवाई करेंगे।

डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भागवत कथा की आरती की।

सनातन की गहराई हर अधिकारी नहीं समझ पाता

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री का अभियान समाज को एकजुट करने वाला है, जबकि ऐसे बयान समाज को तोड़ने का प्रयास करते हैं। मिश्रा ने सनातन धर्म को अमृत समान बताते हुए कहा कि इसकी गहराई और पवित्रता को हर अधिकारी समझ नहीं पाता।

डॉ. मिश्रा ने अंत में कहा कि महाराज धीरेंद्र शास्त्री सामाजिक समरसता और 'हम सब हिंदू भाई-भाई' का संदेश देते हैं। उन्होंने जोर दिया कि सनातन धर्म सत्य, सद्भाव और आत्मबल का प्रतीक है और इसे कमजोर करने का कोई भी प्रयास असफल रहेगा।
पूर्व गृह मंत्री ने धीरेंद्र शास्त्री को सामाजिक समरसता देने वाला बताया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)