सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले की कोलारस अनाज मंडी में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर किसानों ने नाराजगी व्यक्त की है। किसानों ने शौचालय और पीने के पानी की उचित व्यवस्था न होने पर एक वीडियो वायरल कर मंडी प्रबंधन की लापरवाही उजागर की है।
किसानों का आरोप है कि मंडी में शौचालय तो बने हैं, लेकिन उनमें पानी उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा, पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इन दिनों मंडी में मक्का और सोयाबीन की आवक लगातार बढ़ रही है। प्रतिदिन 700 से 1000 ट्रॉली तक किसान अपनी उपज लेकर मंडी पहुंच रहे हैं। भीड़ के कारण किसानों को सुबह 4 बजे से ही मंडी आना पड़ता है, और कई बार अधिक आवक होने पर उन्हें पूरे दिन और रात वहीं रुकना पड़ता है।
ऐसी स्थिति में शौचालय और पीने के पानी की सुविधा किसानों के लिए अत्यंत आवश्यक हो जाती है। किसानों द्वारा बनाए गए वीडियो में शौचालयों में गंदगी और पानी की कमी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि कई वर्षों से सुविधाओं में सुधार की बातें तो होती रही हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है।
इस मामले में कोलारस अनाज मंडी सचिव रियाज खान से संपर्क किया गया। उन्होंने दावा किया कि मंडी में शौचालयों में पानी और पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था है। सचिव ने अपनी बात के समर्थन में शौचालयों की वर्तमान स्थिति दिखाते हुए एक वीडियो भी भेजा है।