सागर शर्मा शिवपुरी: खबर शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे में पिछोर जंगीपुर मार्ग बस स्टैंड पर लंबे समय से सब्जी की दुकान लग रही हैं। कुछ माह से तिराहे के पास भी सड़क किनारे सब्जी की नई दुकानें लगने लगी है। इससे सड़क सकरी हो गई है और वाहनों के निकलने के लिए भी कम जगह बचती है। यही कारण है कि रोड पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में राहगीरों को निकालने में भारी परेशानियों को सामना करना पड़ता है।
दरअसल ग्रामीण क्षेत्र के किसान अपनी अपनी सब्जी की फसल को लेकर पिछोर आते हैं। लेकिन पिछोर में मंडी ना होने पर मैंने रोड पर ही मंडी की बोली लगाई जाती है। जहां पर छोटे-छोटे दुकानदार सब्जी खरीदने के बाद में रोड पर अपनी-अपनी दुकान लगा लेते हैं। नगर परिषद और पुलिस प्रशासन को जाम किस वजह से लग रहा है इसकी जानकारी है। इसके बाद भी सड़क किनारे लग रही दुकानों को नहीं हटाया जा रहा। ग्रामीण इलाकों से सब्जी व्यापारी रोज ट्रैक्टर ट्राली में सब्जी भरकर लाते हैं भी ठेले और दुकानें लगाने के साथ-साथ ट्रैक्टर ट्राली भी सड़क पर खड़ा कर देते हैं। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या और भी बढ़ जाती है। सुबह से लेकर शाम तक वाहनों को रेंग-रेंग कर निकालना पड़ता है।
नगर परिषद नहीं करती करवाई नगर परिषद द्वारा मेंन रोड पर ठेला लगाने वालों को नोटिस देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे ठेले वालों की हौसले बुलंद होने से मेंन रोड पर लगा लेते हैं। साथ ही दुकानदारों द्वारा ढीला चालकों से मनमाना किराया भी वसूला जा रहा है। इसके बाद भी नगर परिषद द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगीः यदि सड़क पर दुकानें लगने से दिन भर जाम लग रहा है, तो जल्द नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी। अगर इसके बाद भी वह नहीं मानते हैं तो जुर्माना वह सामान जब्त किया जाएगा। - पीयूष श्रीवास्तव, सीएमओ नगर परिषद पिछोर