सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के रन्नौद नगर में शुक्रवार को आरसीसी सड़क निर्माण के लिए चल रही खुदाई के दौरान एक प्राचीन पाषाण मूर्ति मिली। वार्ड क्रमांक 7 में हुई इस खोज से क्षेत्र में कौतूहल फैल गया है। यह मूर्ति पुराने मुख्य दरवाजे के पास से निकली है, जिससे स्थानीय इतिहास में एक नई कड़ी जुड़ने की संभावना जताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, श्रमिक सड़क की खुदाई कर रहे थे तभी कुछ ही इंच नीचे एक पत्थर की आकृति दिखाई दी। मिट्टी हटाने पर यह बारीक नक्काशी वाली एक कलात्मक मूर्ति के रूप में सामने आई। ग्रामीणों का कहना है कि मूर्ति का स्वरूप खजुराहो की प्राचीन मूर्तियों से काफी मिलता-जुलता है।
10वीं शताब्दी की मूर्ति हो सकती है
स्थानीय लोगों का मानना है कि यह मूर्ति उस कालखंड की हो सकती है जब रन्नौद नगर विशाल दरवाजों और एक मजबूत कोट से सुरक्षित था। प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार, यह मूर्ति 10वीं या 11 वीं शताब्दी की बताई जा रही है।
स्थानीय नागरिकों ने नगर की ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित करने और रन्नौद के चारों पुराने दरवाजों की मरम्मत व संरक्षण की मांग की है। नगरीय प्रशासन ने मूर्ति मिलने की सूचना पुरातत्व विभाग को भेज दी है। विभाग की टीम अब मूर्ति के कालखंड, शैली और ऐतिहासिक महत्व की पुष्टि के लिए आवश्यक जांच करेगी।