सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी बेटी लक्ष्मी का रूप होती है। उसके जन्म पर परिवार और समाज को खुशियां मनानी चाहिए। बेटियां आज वे सभी काम कर रही हैं, जिनके बारे में हम कल्पना भी नहीं करते थे। आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां बेटियों की उपस्थिति न हो। बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर शासन और प्रशासन अनेक योजनाएं चला रहे हैं।
इन सभी बेटियों को मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत पढ़ाई और विवाह के लिए सरकार आर्थिक सहायता देगी। यह सुझाव जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र सिंह जादौन ने नवजात बालिकाओं की माताओं एवं उनके परिवार जनों को दिया। बाल दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला अस्पताल में स्वागत-सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 38 नवजात बालिकाओं का स्वागत एवं उनकी माताओं का सम्मान किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र सिंह जादौन ने कहा कि बालिकाओं के पोषण के लिए 6 माह तक केवल स्तनपान कराएं।
6 माह के बाद स्तनपान के साथ ऊपरी आहार दें। इस दौरान सहायक संचालक मुस्कान गुप्ता ने बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं सुकन्या समृद्धि योजना से लाभान्वित किए जाने हेतु आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से आवेदन करने के लिए कहा। कार्यक्रम में बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. बीएल यादव, सामाजिक कार्यकर्ता जितेश जैन, ममता संस्था से कल्पना रायजादा एवं स्वास्थ्य विभाग से वार्ड प्रभारी अमरजीत कौर, ज्योत्सना डीन, नर्सिंग स्टाफ से संस्कृति सोनी, वंदना उइके, ममता, कविता पारदी, मंजू शर्मा आदि उपस्थित रहे। स्वागत-सम्मान कार्यक्रम के दौरान महिला का सम्मान करते हुए।