शिवपुरी पुलिस ने श्योपुर से पकड़ा,फर्जी विकलांगता प्रमाणपत्र से पटवारी बना आरोपी गिरफ्तारःकोर्ट ने भेजा जेल

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी कोतवाली पुलिस ने पटवारी चयन परीक्षा में फर्जी विकलांगता प्रमाणपत्र लगाकर चयन पाने वाले फरार आरोपी हंसराज मीणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में प्रकरण दर्ज था।

यह मामला 24 फरवरी 2024 का है। शिवपुरी के पुराने बस स्टैंड के पास निवासी दीपक खटीक, जो उस समय कलेक्ट्रेट कार्यालय में बाबू के पद पर कार्यरत थे, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि श्योपुर जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के पचाईपुरा निवासी हंसराज मीणा पुत्र रामस्वरूप मीणा ने फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र लगाकर पटवारी भर्ती परीक्षा में चयन प्राप्त किया है।

रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी हंसराज मीणा के खिलाफ अपराध क्रमांक 134/24 के तहत धारा 420, 467, 468, 471 भादवि में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।

पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में, कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ ने एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने 20 नवंबर 2025 को श्योपुर जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पचाईपुरा में दबिश दी और आरोपी हंसराज मीणा को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की गई। इसके उपरांत उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)