सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने स्मार्ट मीटर के बढ़ते विरोध और बिलों में वृद्धि को लेकर सरकार को घेरा और ऊर्जा मंत्री पर भी गंभीर आरोप लगाए।
मंगलवार को भोपाल में मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक कुशवाह ने दावा किया कि पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर का विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं का बिल पहले 1 हजार रुपए आता था, वह अब 3 से 4 हजार रुपए तक पहुंच रहा है।
1 करोड़ 73 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाने
विधायक ने आरोप लगाया कि प्रदेश में 1 करोड़ 73 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, और यदि प्रति मीटर पर 500 रुपए का भी किसी उद्योगपति या व्यापारी को फायदा दिया जाता है, तो यह 900 करोड़ रुपए तक पहुंचता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हर महीने उपभोक्ताओं से 2 हजार रुपए भी ज्यादा वसूले जाएंगे, तो जनता को लाखों करोड़ रुपए का नुकसान होगा।
ऊर्जा मंत्री अपनी विधानसभा में स्मार्ट मीटर नहीं लगवा रहे
कुशवाह ने यह भी आरोप लगाया कि शिवपुरी जिले के प्रभारी और ऊर्जा मंत्री अपनी विधानसभा में स्मार्ट मीटर नहीं लगवा रहे हैं, जबकि शिवपुरी जिले में इन्हें जबरन लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे लगातार इसका विरोध कर रहे हैं और जनता के हित में आगे भी विरोध जारी रखेंगे।
विधायक बोले- मंत्री आंखें बंद करके सो रहे
विधायक कुशवाह ने प्रभारी मंत्री के कार्यक्रमों के दौरान मंच पर सोने के मुद्दे पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मध्य प्रदेश को उज्ज्वल बनाने की बात करती है, लेकिन मंत्री आंखें बंद करके सो रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि शिवपुरी के प्रभारी मंत्री कई कार्यक्रमों में मंच पर सोते हुए देखे गए हैं और उनके पास इसके सबूत भी हैं।
उन्होंने कलेक्टर से अनुरोध किया कि जहां भी प्रभारी मंत्री का मंच लगाया जाए, वहां रजाई-गद्दे की व्यवस्था भी की जाए, ताकि वे आराम से सोते हुए शिवपुरी के उज्ज्वल भविष्य का सपना देख सकें।
विधायक कैलाश कुशवाह इससे पहले भी शिवपुरी में स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए रैली निकाल चुके हैं। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर स्मार्ट मीटर प्रणाली को बंद करने की मांग की थी और जनता से भी इसका विरोध करने की अपील की थी।