शिवपुरी में युवक की मां ने समय रहते बचाया; रेप केस दर्ज:नाबालिग ने मंगेतर के घर जाकर सुसाइड की कोशिश की

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के भौंती कस्बे में एक नाबालिग किशोरी ने मंगलवार को सगाई शुदा युवक के घर फांसी लगाने का प्रयास किया। किशोरी को युवक की मां ने समय रहते बचा लिया, लेकिन फंदा काटने के दौरान रस्सी कट जाने से वह पहली मंजिल से नीचे गिरकर घायल हो गई।

जानकारी के अनुसार, करीब 17 वर्षीय किशोरी का कुछ माह पहले भौंती निवासी उमेश लोधी से प्रेम संबंध था। दोनों परिवारों की सहमति से उनकी सगाई भी हो गई थी। इसके बाद किशोरी का उमेश के घर आना-जाना बढ़ गया।

बीते दिन दोनों परिवारों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद के बाद किशोरी अचानक उमेश के घर पहुंची और पहली मंजिल पर फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक की मां ने फंदा काटकर उसे नीचे उतारा, लेकिन गिरने के कारण किशोरी घायल हो गई।

आरोप- शादी का झांसा देकर गलत काम किया

घटना की सूचना पर दोनों परिवार भौंती थाने पहुंचे। थाने में लंबी काउंसलिंग के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला। किशोरी के परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए, जबकि युवक के परिवार ने दहेज के मुद्दे को लेकर शादी टालने का हवाला दिया।

थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने बताया कि मामले की जांच में किशोरी ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर आरोपी उमेश लोधी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)