वीडियो में शराब के नशे में होने का आरोप,शिवपुरी में डायल-112 आरक्षक को एसपी ने सस्पेंड कियाःलैब रिपोर्ट में बीमारी का दावा

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी शहर में डायल-112 पर तैनात एक आरक्षक का शराब के नशे में धुत होने का वीडियो सामने आने के बाद एसपी अमन सिंह राठौड़ ने कार्रवाई की है। आरक्षक सुमित सेंगर को निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, आरक्षक सुमित सेंगर एफआरबी डायल-112 टीम का हिस्सा थे। यह घटना मंगलवार रात पोहरी चौराहा क्षेत्र में हुई, जब एक दंपती के बीच विवाद की सूचना पर महिला की सहायता के लिए डायल-112 टीम मौके पर पहुंची थी।

दोनों पक्षों को समझाइश देते समय आरक्षक सुमित सेंगर का वीडियो बनाया गया, जिसे बाद में शराब के नशे में होने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किया गया।


इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक लैब रिपोर्ट भी सामने आई है। इस रिपोर्ट में आरक्षक सुमित सेंगर को बीमार बताया गया है और दावा किया गया है कि उनके प्लेटलेट्स कम थे, जिसके कारण उन्हें घटना के समय चक्कर आ रहे थे।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ड्यूटी के दौरान प्रथम दृष्टया शराब का सेवन कर अमर्यादित आचरण और अनुशासनहीनता करने पर यह कार्रवाई की गई है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)