टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो ट्रैक्स पलट गई। इसमें गुना जिले का एक परिवार सवार था, जो मथुरा-वृंदावन से दर्शन करके लौट रहा था। हादसे में सभी लोग सुरक्षित बच गए और केवल हल्की चोटें आईं।
टेंपो ट्रैक्स मालिक मनीष ओझा ने बताया कि टक्कर के बाद कार सवारों ने नुकसान भरने का आश्वासन दिया। इसलिए मामला रात में ही देहात थाना पहुंचा, जहां दोनों पक्षों की सहमति से समझौता हो गया और कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।
कार प्रतीक महाजन के नाम पर रजिस्टर्ड
हादसे में शामिल टाटा नेक्सोन कार (MP 33 C 8409) प्रतीक महाजन, निवासी वैष्णो मंदिर के पास, के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया।