सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी में युवक का शव जामुन के पेड़ से लटका मिला है। घटना बुधवार सुबह कोलारस थाना क्षेत्र के रामनगर गांव की है। मृतक का नाम परमानंद धाकड़ है।
बताया गया कि फंदा ड्रिप सिस्टम की पतली पाइप से बना था और शव घुटनों के बल और हाथ खटिया पर रखे थे। इसी स्थिति को संदिग्ध मानते हुए परिजन ने गांव के परिहार परिवार पर हत्या का आरोप लगाया और हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग को लेकर पहले कोलारस थाने पर शव रखकर जाम किया।
हाईवे पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन
करीब आधे घंटे तक सुनवाई न होने पर परिजन शव को लेकर एनएच-46 पहुंचे और हाईवे को जाम कर दिया। जाम आधा घंटा जारी रहा। सूचना मिलते ही एसडीओपी अवनीत शर्मा मौके पर पहुंचे और उचित धाराओं में कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को समझाइश दी, जिसके बाद वे जाम खोलने को राजी हुए।
पिछले विवाद से जोड़कर परिजन ने लगाए आरोप
जानकारी के अनुसार 30 नवंबर को मृतक के भाई हाकिम धाकड़ और गांव की लता परिहार के बीच उधारी को लेकर विवाद हुआ था। परिहार पक्ष ने इस संबंध में कोलारस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
एक दिन पहले की गई थी मारपीट
धाकड़ परिवार का कहना है कि इसी रंजिश के चलते 2 दिसंबर की शाम जगदीश परिहार, विशाल परिहार, उत्तम परिहार और सीमा परिहार उनके घर पहुंचे थे। हाकिम के नहीं मिलने पर आरोपितों ने परमानंद के साथ मारपीट की थी साथ ही बेज्जती करने के लिए चप्पलें भी मारीं थीं, इसके बाद परमानंद रात में खेत पर चला गया।
सुबह परमानंद के पिता खेत गए तो वह नहीं मिला। दोबारा करीब 9:30 बजे खेत जाने पर परमानंद का शव पेड़ से लटका मिला। परिजनों का आरोप है कि यह सुसाइड नहीं बल्कि हत्या है और शव को फंदे पर लटकाकर सुसाइड का रूप देने की कोशिश की गई है।