सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। नोहरी इलाके में हुए इस विवाद के दौरान एक पक्ष ने पथराव किया, जबकि दूसरे पक्ष के आरोपी ने देशी कट्टे से हवाई फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला।
पुलिस के अनुसार, नोहरी इलाके में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी मिंटू बघेल पिता अजय प्रताप बघेल ने देसी कट्टे से हवाई फायरिंग कर दी। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से पथराव भी किया गया।
कट्टा और कारतूस बरामद
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभिषेक बघेल और मिंटू बघेल, दोनों निवासी नोहरी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा और एक जिंदा राउंड बरामद किया गया। इसी दौरान पुलिस ने एक शातिर चोर मुन्ना शर्मा और छेड़छाड़ के एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया।
चारों आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं मेंप्रकरण दर्ज कर उन्हें एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने निकाला जुलूस, दिया सख्त संदेश
पुलिस ने सभी आरोपियों का सार्वजनिक रूप से जुलूस निकालकर यह संदेश दिया कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़, उपनिरीक्षक सुमित शर्मा, आदित्य सिंह राजावत, हवलदार संतोष वैश्य सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस का स्पष्ट संदेश
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शिवपुरी में शांति व्यवस्था भंग करने, हथियारों का प्रदर्शन करने और हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।