सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र में एक टमाटर व्यापारी द्वारा किसान से 2.62 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ग्राम रामखेड़ी निवासी किसान विनोद रावत (26) ने उत्तर प्रदेश के कासगंज निवासी व्यापारी करण कुमार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
किसान विनोद रावत के अनुसार, व्यापारी करण कुमार उसकी पिकअप वाहन (UP 75 BT 4959) से खेत से कुल 317 क्रेट टमाटर ले गया था। इन टमाटरों की कुल कीमत 3,62,070 रुपये थी। किसान ने पुलिस को क्रेटवार कीमत के कैश मेमो भी सौंपे हैं। व्यापारी ने इस रकम में से किसान को 1 लाख रुपये का भुगतान किया, जबकि 2,62,070 रुपये बकाया रह गए।
विनोद रावत ने बताया कि जब उसने बकाया राशि के लिए व्यापारी को फोन किया, तो पहले उसने बाहर होने का बहाना बनाया। हालांकि, 30 नवंबर को दोबारा बात करने पर व्यापारी ने साफ इनकार कर दिया और कहा, "मैं अब तुम्हारा कोई पैसा नहीं दूंगा, जहां जाना है वहां चले जाओ।"
किसान विनोद रावत के अनुसार, व्यापारी करण कुमार उसकी पिकअप वाहन (UP 75 BT 4959) से खेत से कुल 317 क्रेट टमाटर ले गया था। इन टमाटरों की कुल कीमत 3,62,070 रुपये थी। किसान ने पुलिस को क्रेटवार कीमत के कैश मेमो भी सौंपे हैं। व्यापारी ने इस रकम में से किसान को 1 लाख रुपये का भुगतान किया, जबकि 2,62,070 रुपये बकाया रह गए।
विनोद रावत ने बताया कि जब उसने बकाया राशि के लिए व्यापारी को फोन किया, तो पहले उसने बाहर होने का बहाना बनाया। हालांकि, 30 नवंबर को दोबारा बात करने पर व्यापारी ने साफ इनकार कर दिया और कहा, "मैं अब तुम्हारा कोई पैसा नहीं दूंगा, जहां जाना है वहां चले जाओ।"
किसान ने इसे अपने साथ हुई अमानत में खयानत और धोखाधड़ी बताते हुए सिरसौद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।