जनपद पंचायत पोहरी में ‘एक बगिया मां के नाम’ योजना के तहत हितग्राहियों को दी गई तकनीकी प्रशिक्षण

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में 2 दिसम्बर 2025 जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एन.एस.नरवरिया की अध्यक्षता में जनपद पंचायत पोहरी में ‘एक बगिया मां के नाम’ योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृत बगियों में किए जाने वाले कार्यों के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में सीईओ जनपद पोहरी रामपाल बघेल, ब्लॉक मैनेजर एसआरएलएम अभिषेक सक्सेना, सहायक यंत्री सतेंद्र सिंह कुशवाह, एपीओ विकास गोयल तथा उपयंत्री नीतेश गुप्ता उपस्थित रहे।प्रशिक्षण के दौरान हितग्राहियों को पौधरोपण, बगिया के रखरखाव और सुरक्षा हेतु आवश्यक तकनीकी मानदंडों की जानकारी दी गई।

बताया गया कि लाभार्थियों को मनरेगा के तहत अपनी ही भूमि पर 100 दिवस का रोजगार प्राप्त होगा, साथ ही बगिया के माध्यम से स्थायी आय का स्रोत बनेगा। पौधों की सुरक्षा हेतु बायर फेंसिंग का प्रावधान किया गया है, जिसका भुगतान भी मनरेगा से किया जाएगा।

प्रशिक्षण में यह भी स्पष्ट किया गया कि बगिया में लगाए जाने वाले पौधों का चयन लाभार्थी स्वयं करेंगे, जबकि सामग्री एवं मजदूरी का भुगतान सीधे हितग्राही के बैंक खाते में किया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत टीम ने ग्राम तिमाउनी सलोदा में एक हितग्राही के खेत पर स्थापित ‘एक बगिया मां के नाम’ परियोजना का निरीक्षण किया और आवश्यक सुधार संबंधी सुझाव प्रदान किए। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)