सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में एनएच 46 शिवपुरी-गुना हाईवे पर देर रात एक सड़क हादसा हुआ। घाराघाट पुल के पास पोस्ट ऑफिस की डाक ले जा रही एक बोलेरो पिकअप कंटेनर से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में बोलेरो के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर घायल हो गया।
मृतक ड्राइवर की पहचान मिन्टूलाल धाकड़ के रूप में हुई है। घायल क्लीनर गुना जिले के म्याना निवासी गिर्राज शर्मा (33) हैं। यह बोलेरो पिकअप (MP08ZE5937) गुना जिले के पोस्ट ऑफिस में निजी तौर पर लगी हुई थी और डाक परिवहन का काम करती थी।
गिर्राज शर्मा ने पुलिस को बताया कि 2 दिसंबर की रात करीब 11 बजे वे दोनों ग्वालियर पोस्ट ऑफिस में डाक जमा करने जा रहे थे। गाराघाट पुल के पास हाईवे पर आगे चल रहे कंटेनर (KA635806) के चालक ने लापरवाही से अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे पोस्ट ऑफिस की बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर पीछे से कंटेनर में जा घुसी।
ड्राइवर की मौत क्लीनर घायल
टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर मिन्टूलाल धाकड़ वाहन में फंस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। क्लीनर गिर्राज के सिर में चोट आई और वह टूटे कांच से घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर सुभाषपुरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्लीनर गिर्राज की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।