थाना देहात पुलिस के द्वारा किसानों से फसल खरीदकर 36 लाख 18 हजार रुपये की धोखाधडी करने वाले हर्दोई उत्तर प्रदेश के आरोपी व्यापारी फिरासत अली को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में दिनांक 15.12.25 को आवेदक सतीश रावत पुत्र स्व. धीरज रावत उम्र 27 साल निवासी ग्राम सेंसई सडक थाना कोलारस जिला शिवुपरी ने थाना देहात पर अनावेदक व्यापारी फिरासत अली पुत्र लियाकत अली उम्र 50 साल निवासी मोहल्ला खेडा बलायकोट शाहवाद, थाना शाहबाद जिला हरदोई उ.प्र. के विरूध्द धोखाधडी कर फसल खरीदने के बाद पैसे नहीं देने के संबंध में आवेदन दिया, जिसमे लेख किया गया था

कि फिरासत अली ने मुनीत मित्तल के होटल रूम किराये पर लेकर किसानों से एग्रीमेन्ट कराया और वहीं से आसपास के किसानों से टमाटर, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, प्याज, लहसुन, गाजर, मक्का आदि का फर्जी व्यापारी बनकर फसल को खरीदता था, फिरासत अली द्वारा किसानों की फसल के पैसे फसल खरीदने के एक दिन बाद देता था, जिसके द्वारा कुछ दिनों तक तो किसानों का पैसे सही समय पर दिया जिससे किसानों मे विश्वास बनाकर फिरासत अली उधार फसल लेने लगा और किसानों के द्वारा पैसे मांगने पर नहीं दिये जिसकी जांच की गई ।

आवेदन पत्र की जाँच से प्रथम दृष्टया आरोपी फिरासत अली के विरुद्ध अपराध धारा 316(2), 318(4) बीएनएस का पाया गया । उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के द्वारा तत्काल प्रकरण पंजीवध्द कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये, जिसमे आरोपी फिरासत अली के विरुध्द थाना देहात पर अप0क्र0 11/26 धारा 316(2), 318 (4) बीएनएस का पंजीवध्द कर विवेचना मे लिया गया जिसके तहत आरोपी को प्राथमिता के आधार गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई द्वारा दिनांक 09.01.26 को फिरासत अली पुत्र लियाकत अली उम्र 50 साल निवासी मोहल्ला खेडा बलायकोट शाहवाद, थाना शाहबाद जिला हरदोई उ.प्र. को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश किया ।

सराहनीय भूमिका- निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई थाना प्रभारी देहात, उनि योगेन्द्र सिंह सेंगर, सउनि विनोद सिंह गुर्जर, प्रधान आरक्षक दीपचंद, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सेन, आरक्षक बलवीर सिंह, आरक्षक सकील खान, आरक्षक बदन सिंह, आरक्षक सचेन्द्र शर्मा, आरक्षक संजय धाकड, आरक्षक अरुण मेवाफरोस, आरक्षक प्रताप सिंह थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)