सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के होमगार्ड कार्यालय में एक जवान ने अपने वरिष्ठ कर्मचारी पर मानसिक प्रताड़ना और दबाव बनाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। मंगलवार को पीड़ित जवान ने मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए कलेक्टर को लिखित शिकायत दी है।
ग्राम नया अमोला, तहसील करैरा निवासी निखिल जाटव, जो वर्तमान में होमगार्ड कार्यालय शिवपुरी में सैनिक के पद पर पदस्थ हैं, ने यह शिकायत की। आरोप है कि कार्यालय के वरिष्ठ कर्मचारी पी.सी. राघवेन्द्र हांकरे द्वारा उन्हें लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
परेड के लिए जबरन भोपाल भेजा जा रहा निखिल जाटव ने अपने आवेदन में बताया कि वह पहले 15 अगस्त की परेड में भाग लेने भोपाल जा चुके हैं। इसके बावजूद, अब उन्हें 26 जनवरी की परेड के लिए जबरन भोपाल भेजा जा रहा है, जबकि उनकी पारिवारिक परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं।
जवान का कहना है कि कुछ दिन पहले उनके पुत्र अंश जाटव का दाहिना हाथ जल गया था। उसके इलाज और देखभाल के लिए उन्हें नियमित रूप से डॉक्टर के पास ले जाना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में, वे 26 जनवरी की परेड में शामिल होने में असमर्थ हैं।
वरिष्ठ कर्मचारी बोले- मेरी व्यक्तिगत रंजिश नहीं
निखिल जाटव का आरोप है कि उनकी मजबूरी जानने के बावजूद, वरिष्ठ कर्मचारी उन पर दबाव बना रहे हैं। उन्हें नौकरी से निकालने और विभागीय कार्रवाई की धमकी भी दी जा रही है, जिससे वे मानसिक तनाव में हैं।
पीड़ित जवान ने कलेक्टर से इस मामले की शीघ्र सुनवाई कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है ताकि उन्हें न्याय मिल सके।
वहीं, वरिष्ठ कर्मचारी पी.सी. राघवेन्द्र हांकरे ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके द्वारा केवल विभागीय कार्य किया गया है और इसमें उनकी कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में शिकायत होमगार्ड के कमांडेंट से की जानी चाहिए थी।