महिला के निजी फोटो वायरल करने की धमकी देकर मांगे थे 5 लाख:शिवपुरी में ब्लैकमेलिंग का आरोपी गिरफ्तार

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र में ब्लैकमेलिंग के एक मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर महिला के निजी फोटो वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए मांगने का आरोप है। उसे न्यायालय में पेश किया गया है।

करैरा थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई ने बताया कि सोमवार को फरियादिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने फोन कर महिला को धमकी दी कि यदि उसने 5 लाख रुपए नहीं दिए तो वह उसके निजी फोटो वायरल कर देगा। आरोपी ने उसके पति और बच्चों को नुकसान पहुंचाने की भी धमकी दी थी।

फरियादिया ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व उसकी दोस्ती सम्राट जाटव पिता राजेंद्र जाटव, निवासी न्यू तहसील के पीछे करैरा से हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों के कुछ निजी फोटो आरोपी के पास आ गए थे। इस रिपोर्ट पर थाना करैरा में मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई और उनकी टीम ने मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दबिश दी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी सम्राट जाटव को आज गिरफ्तार कर लिया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)