जिलाध्यक्ष बोले- पुराने सही तो नए लगाने की क्या जरूरत, ज्ञापन सौंपा:कोलारस में कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर का विरोध जताया

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के कोलारस में स्मार्ट मीटरों के विरोध में कांग्रेस ने शनिवार को एक आक्रोश रैली निकाली। पार्टी ने स्मार्ट मीटरों की कथित तेज रीडिंग और उपभोक्ताओं पर पड़ रहे आर्थिक बोझ को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने आरोप लगाया कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर पुराने मीटरों की तुलना में दो से तीन गुना अधिक रीडिंग दिखा रहे हैं। इससे आम उपभोक्ता आर्थिक रूप से परेशान हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उपभोक्ताओं की असहमति के बावजूद जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।

पूछा- नए मीटर की जरूरत क्या है?

अग्रवाल ने बताया कि विरोध करने पर उपभोक्ताओं को भविष्य में 15 हजार रुपए खर्च होने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब उपभोक्ता समय पर बिल का भुगतान कर रहे हैं और पुराने मीटर सही स्थिति में हैं, तो नए स्मार्ट मीटर लगाने की क्या आवश्यकता है।

कांग्रेस का आरोप है कि यह कदम ठेके पर कार्यरत विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं पर अनावश्यक आर्थिक भार डालने जैसा है।

सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

इन्हीं मांगों को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ऊर्जा विभाग को स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने और संबंधित आदेशों को निरस्त करने की मांग की गई, ताकि जनता को आर्थिक क्षति से राहत मिल सके।

यह आक्रोश रैली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोलारस के अध्यक्ष बलभद्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व में निकाली गई। इसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव, ग्वालियर के कांग्रेस नेता नीटू सिकरवार सहित कोलारस, बदरवास, रन्नौद और खरई के मंडल अध्यक्ष तथा सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे।

रैली की शुरुआत कोलारस बस स्टैंड से हुई। यह जगतपुर और लोधी मोहल्ला होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर स्मार्ट मीटरों पर तत्काल रोक लगाने की मांग दोहराई।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)