पटी मोहल्ले में लगभग 40 परिवार निवास करते हैं, जिनकी पेयजल की पूरी निर्भरता इसी सरकारी हैंडपंप पर थी। पानी भरने को लेकर अक्सर ग्रामीणों के बीच छोटे-मोटे विवाद होते रहते थे। माना जा रहा है कि इन्हीं विवादों के कारण शुक्रवार रात अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रैक्टर का उपयोग कर हैंडपंप को क्षतिग्रस्त कर दिया।
हैंडपंप टूटने के बाद अब मोहल्लेवासियों को पानी के लिए दूसरे मोहल्लों में जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कड़ाके की ठंड में दूर से पानी लाना बेहद मुश्किल है, जिससे नए विवाद उत्पन्न होने की आशंका भी बढ़ गई है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल हैंडपंप की मरम्मत कराने और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।