शिवपुरी जिले के खनियाधाना में मनुस्मृति जलाए जाने की घटना के विरोध में भिंड के सवर्ण संगठनों के युवाओं ने शनिवार सुबह प्रयागराज में संगम तट पर मनुस्मृति का गंगाजल से शुद्धिकरण किया। शुक्रवार देर रात भिंड से रवाना हुआ यह दल माघ माह के अवसर पर त्रिवेणी संगम पहुंचा। अब यह दल अयोध्या जाकर श्रीरामलला के दरबार में विरोधियों के लिए सद्बुद्धि की प्रार्थना करेगा।
मनुस्मृति को लेकर चल रहे विवाद के बीच भिंड के युवाओं ने विरोध जताने के लिए धार्मिक और प्रतीकात्मक रास्ता चुना है। परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने बताया कि यह यात्रा सनातन संस्कृति, परंपराओं और धार्मिक ग्रंथों के सम्मान की भावना से प्रेरित है। युवाओं का कहना है कि वे किसी प्रकार के टकराव के बजाय आस्था और शांति के मार्ग से अपनी बात समाज के सामने रखना चाहते हैं।
रामलला और काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे
प्रयागराज में शुद्धिकरण के बाद यह टोली अयोध्या रवाना होगी। वहां भगवान श्रीराम के सामने सनातन धर्म और मनुस्मृति का विरोध करने वालों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की जाएगी। इसके साथ ही काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन कर सनातन धर्म की एकता और मर्यादा को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया जाएगा।
ये लोग दल में शामिल
यात्रा में देवेश शर्मा (जिलाध्यक्ष, परशुराम सेना), रिशेन्द्र सिंह राजावत (अध्यक्ष, राष्ट्रीय सवर्ण आर्मी), विनीत शर्मा (उपाध्यक्ष, परशुराम सेना), शुभम पचौरी (राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन), रोमी चौहान व जीतू भदौरिया (श्रीराम सेना) सहित रॉकी तोमर, कुलदीप तिवारी, रामनरेश जादौन, प्रवीण पुरोहित, बल्ली सिंह, दीपु भदौरिया, कृष्णा शास्त्री और बांके बिहारी शर्मा शामिल रहे।