शिवपुरी में एफआईआर दर्ज, समस्या समाधान शिविर में ग्रामीणों ने की थी शिकायत:फर्जी मूल निवास प्रमाण पत्र पर नियुक्त आंगनबाड़ी सहायिका बर्खास्त

Nikk Pandit
0
                   ग्रामीणों ने शिकायत की थी।

शिवपुरी जिले के पोहरी जनपद के ग्राम अहेरा में फर्जी मूल निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर आंगनबाड़ी केंद्र में नियुक्त अनुक्शा यादव को पद से हटा दिया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने उनके खिलाफ जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई करते हुए पोहरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

यह मामला मुख्यमंत्री मोहन यादव के हालिया शिवपुरी दौरे के दौरान सामने आया। अहेरा गांव के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याएं बताई थीं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासन ने गांव में समस्या समाधान शिविर आयोजित किए। इन्हीं शिविरों के दौरान ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र मडखेड़ा अहेरा में कार्यरत सहायिका के मूल निवास प्रमाण पत्र को लेकर शिकायत दर्ज कराई।

जांच में खुलासा हुआ फर्जीवाड़ा

शिकायत मिलने के बाद पोहरी तहसीलदार ने जांच कराई। जांच में पाया गया कि अनुक्शा यादव अहेरा गांव की स्थायी निवासी नहीं हैं और उनके परिवार का वहां पूर्व निवास भी नहीं था। नियुक्ति के समय एमपी ऑनलाइन चयन पोर्टल पर स्थानीय निवासी दर्शाने के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और वोटर आईडी सहित अन्य दस्तावेज प्रस्तुत किए गए थे।

विभाग ने बर्खास्तगी और एफआईआर दर्ज की

जांच में फर्जीवाड़ा साबित होने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने सहायिका को सेवा से बर्खास्त किया। इसके बाद महिला एवं बाल विकास परियोजना पोहरी के परियोजना अधिकारी ने पोहरी थाने में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)