फोटो-खिलाड़ी को मारता सांड, बचने का प्रयास करता खिलाड़ी
फोटो-कलेक्ट्रेट रोड पर आपस में झगड़ा करते सांड, व सांडों का लगा झुंड
फोटो-कलेक्ट्रेट परिसर में घूमता श्वानों का झुंड
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले भर में इन दिनों हाईवे से लेकर शहर की सड़कों व कलेक्ट्रेट तक पर श्वान और सांडों का आतंक चरम पर है। हालात यह हो गए हैं कि यह श्वान और सांड लोगों को घायल कर रहे हैं। इन्हें सड़कों को हटाने को लेकर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा तमाम आदेश जारी कर दिए गए हैं, परंतु अब तक जिम्मेदार इन श्वान और सांडों से हाईवे सहित शहर की सड़कों को मुक्त नहीं करवा पाए हैं।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में फसलें होने के कारण ग्रामीणों ने गांवों के मवेशियों को हाईवे और शिवपुरी शहर में हांक दिया है। ऐसे में यह सांड आए दिन सड़कों पर हादसों का कारण बन रहे हैं तो शहर में यह लोगों को मारने से पीछे नहीं हटते हैं। गुरूवार को कलेक्ट्रेट रोड पर लगे सांडों के झुंड में पहले तो दो सांड आपस में लड़ते हुए नजर आए। बाद में इन्हीं सांड़ों में से एक सांड ने प्ले ग्राउंड में खेलने वाले खिलाड़ियों सहित वहां खड़े व रोड से गुजर रहे लोगों को मारने का प्रयास किया।
हालांकि सुखद यह रहा कि सांड किसी को गंभीर क्षति नहीं पहुंचा सका। इसके अलावा मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर आवारा श्वानों का झुंड घूमता हुआ देखा गया, जो वहां पहुंचने वाले शिकायतकर्ताओं को चोट पहुंचा सकते थे। इसके अलावा शहर की सड़कों पर भी इन श्वानों का आतंक चरम पर है। जिला अस्पताल में रोजाना 40 से 50 मरीज डाग बाइट के इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं।
कलेक्टर के आदेश के बाद तो जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी शहर की सड़कों को आवारा पशुओं और श्वानों के आतंक से मुक्त नहीं करवा पाए हैं, अब देखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिवपुरी के हाईवे और शहर की सड़कें इन श्वानों और सांडों के आतंक से मुक्त हो पाती हैं या नहीं।