सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी शहर के मेडिकल कॉलज के पीछे स्थित प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी में पिछले 8 दिन से पानी न आने व आज बिजली कटने के बाद आक्रोशित लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और नगर पालिका अध्यक्ष व सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी कर पानी व बिजली ज दिलाने की मांग की। इस पर से प्रशासन ने जल्द इन समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया है।
कलेक्ट्रेट में पीड़ित महिलाओं ने डिप्टी कलेक्टर शिवदयाल धाकड़ को अपनी समस्या बताई। उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने आठ दिनों से पानी की सप्लाई बंद कर रखी है, जिससे लोग दूर से पानी लाने को मजबूर है। शुक्रवार को ठेकेदार ने बिजली कनेक्शन भी कटवा दिया, जिससे पूरी कॉलोनी अंधेरे में डूब गई। रहवासियों ने तत्काल पानी और बिजली बहाल करने की मांग की। रहवासियों के माने तो ठेकेदार ने बताया है कि नगर पालिका ने उसके करीब 14 करोड़ रुपए का भुगतान रोक रखा है। इसी वजह से उसे पानी और बिजली की आपूर्ति बंद करनी पड़ी है।
मामले पर नगर पालिका के सीएमओ ईशांत धाकड़ ने बताया कि ठेकेदार के लगभग 5 करोड़ रुपए निर्माण कार्य के और 9 करोड़ रुपए विकास कार्य के बकाया है। हालांकि विकास कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है। सीएमओ ने आगे बताया कि कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने अपने घरों में सब मीटर नहीं लगवाए है। इसलिए कोई बिजली का बिल भी नहीं दे रहा। बिजली काटी गई है। अगर नियमित बिजली कंपनी का तीन महीने का 20 रूप से बिजली बिल दिया जाए तो लाख रुपए बिल बकाया होने से बिजली चालू हो जाएगी।