थाना रन्नौद पुलिस द्वारा अपहृत नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में दिनांक 30.12.2025 को ग्राम वामौरकला के फरियादी द्वारा अपनी नाबालिग लड़की उम्र 15 साल 06 माह निवासी ग्राम बामौरकला थाना रन्नौद द्वारा आरोपी देवेन्द्र कुशवाह निवासी बदरवास द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट की थी,

जिस पर से थाना रन्नौद पर अपराध क्रमांक 206/25 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा नाबालिग बालक बालिकाओं के गुमने अपहरण मामलों में तत्परता से कार्यवाही कर जल्द से जल्द नाबालिगों को दस्तयाब करने व आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी करने हेतु समस्त थाना प्रभारियो को दिशा निर्देश दिये गए है।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी अनुभाग कोलारस श्री संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रन्नौद अरविन्द सिंह चौहान द्वारा अपह्रत नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया गया एवं आरोपी देवेन्द्र कुशवाह पुत्र बुन्देल सिंह कुशवाह उम्र 22 साल निवासी बदरवास को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गए आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

सराहयनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद अरविन्द सिंह चौहान, सउनि दशरथ सिंह राजपूत, प्र.आर 934 जगेश सिंह सिकरवार, प्रआर. 198 अख्तर खान, आर.524 गौरीश ओझा, आर. 886 सिद्धनाथ गौड, आर.396 विपेन्द्र कौरव आर.846 महेश पटेलिया, आर. 966 अवधेश शर्मा, एवं महिला आर. 457 कृष्णा पाल, आर. 837 संजीव सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)